बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan rubaru roshni social media reaction
Written By

आमिर खान की रूबरू रोशनी का सोशल मीडिया पर दिखा कुछ ऐसा असर!

आमिर खान की रूबरू रोशनी का सोशल मीडिया पर दिखा कुछ ऐसा असर! - aamir khan rubaru roshni social media reaction
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के प्रोडेक्शन हाउस में बनी फिल्म 'रूबरू रोशनी' रिलीज हो गई है। फिल्म को सात भाषाओं में प्रसारित किया गया। रिलीज के बाद दर्शकों पर फिल्म का प्रभाव देखने मिल रहा है, यह सोशल मीडिया पर मजबूती से ट्रेंड कर रही है।
 
आमिर खान के प्रशंसकों के साथ-साथ फिल्म को देखने वाले दर्शकों को लगा कि यह फिल्म प्रभावशाली थी और इसी के साथ हैशटैग #RubaruRoshni ट्रेंड कर रहा है।

फिल्म की टैगलाइन में लिखा है, 'तीन अविश्वसनीय सच्ची कहानियां' और ये ही सच है। फिल्म में नुकसान और क्षमा की भावनाओं की दास्तां आपको हिला कर रख देगी, वही इन अविश्वसनीय कहानियों को अपने भीतर समाने के लिए आपको समय लगेगा। 

'रूबरू रोशनी' (रोशनी के साथ आमने-सामने) आमिर की बहुचर्चित फिल्म 'रंग दे बसंती' से गीत 'रूबरू’ के लिरिक्स हैं, जिसे प्रसून जोशी द्वारा लिखा गया है और ए आर रहमान द्वारा रचित है। इस गीत के गायक नरेश अय्यर राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुके है। संयोग से, फिल्म 13 साल पहले 26 जनवरी को ही रिलीज हुई थी।
 
फिल्म की रिलीज से पहले ही मिल रही प्रतिक्रिया को देखते हुए, आमिर खान बीते दिन इंस्टाग्राम पर लाइव अपने सभी प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हुए नजर आये थे जहाँ उन्होंने फिल्म के बारे में बात की और साथ ही बताया था इस फ़िल्म को देखना सभी के लिए कितना महत्वपूर्ण है।
 
स्वाति चक्रवर्ती भटकल द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित रूबरू रोशनी में क्षमा के तीन प्रभावशाली किस्से दिखाए गए हैं। सात भाषाओं में प्रसारित होने वाली इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर स्टार प्लस पर गणतंत्र दिवस पर किया गया था।
ये भी पढ़ें
मणिकर्णिका का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन रहा शानदार, बनाया यह रिकॉर्ड