गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sequel for Ghajini On Cards
Written By

गजनी का बनेगा सीक्वल, टाइटल हुआ रजिस्टर्ड

गजनी का बनेगा सीक्वल, टाइटल हुआ रजिस्टर्ड - Sequel for Ghajini On Cards
2008 में गजनी नामक हिंदी फिल्म रिलीज हुई थी और सौ करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह फिल्म पहली फिल्म थी। आमिर खान ने लीड रोल निभाया था। अपने रोल के लिए उन्होंने एट पैक एब्स बनाए थे और उसके बाद से ही बॉलीवुड हीरो इस तरह की बॉडी बनाने लगे थे। 
 
यह एक रिवेंज ड्रामा था जिसमें खूबसूरत लव स्टोरी भी थी। एआर मुरुगदास द्वारा निर्देशित यह दक्षिण भारतीय फिल्म का हिंदी रिमेक थी। अब गजनी का सीक्वल गजनी 2 नाम से बनने जा रहा है और टाइटल भी रजिस्टर्ड हो चुका है। फिल्म के निर्माता गीता आर्ट्स ने टाइटल रजिस्टर्ड करवाया है। 
 
इसके बाद से ही सनसनी चल गई है और कहा जा रहा है कि आमिर खान गजनी का सीक्वल करने जा रहे हैं। जबकि यह बात तय नहीं है कि यह फिल्म हिंदी में बनाई जाएगी या तेलुगु में। फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल नहीं बताए गए हैं। 
 
कहा जा रहा है कि आमिर खान ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की नाकामयाबी से दु:खी हैं और जोरदार वापसी करना चाहते हैं। इसलिए वे गजनी का सीक्वल करना चाहते हैं। हालांकि ये महज बातें हैं और अब तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। 
 
2008 में रिलीज हुई गजनी में आमिर खान के साथ असिन ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में जिया खान का भी महत्वपूर्ण रोल था।
ये भी पढ़ें
शमा सिकंदर का हॉट अंदाज और शानदार मैसेज