गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. manikarnika director krish reveals kangana ranaut
Written By

कंगना रनौट पर लगा आरोप, करना चाहती थीं इतिहास से छेड़छाड़

मणिकर्णिका के निर्देशक कृष ने लगाए गंभीर आरोप

Kangana Ranaut
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट की फिल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज हो गई हैं। यह फिल्म शुरू होने के समय से ही विवादों में उलझी रही है। पहले फिल्म के निर्देशक कृष ने इसे बीच में छोड़ दिया फिर अभिनेता सोनू सूद ने भी फिल्म पूरी होने से पहले इसे छोड़ दिया। हालांकि आखिरी में फिल्म रिलीज हो ही गई और यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।
 
हाल ही में निर्देशक कृष ने कंगना पर आरोप लगाया है और बताया है कि उन्होंने इस फिल्म को बीच में क्यों छोड़ दिया था। कृष ने बताया है कि कंगना फिल्म के डायरेक्शन में काफी हस्तक्षेप करती रहती थीं। यहां तक कि वह खुद के सीन को कैमरे पर अधिक दिखाने के लिए बाकि किरादारों की मौजूदगी को फिल्म में कम करती जा रही थी। यहां तक सोनू सूद का किरदार 100 मिनट से 60 मिनट का करा दिया, जिसके बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी। 
 
कृष ने यह भी आरोप लगाया कि मणिकर्णिका का पहला पोस्टर जिसमें डेट थी, उसमें मेरा नाम था। इसके बाद टीजर आया, उसमें मेरा नाम था, लेकिन उस तरह से नहीं, जिस तरह पिछली फिल्मों में ये रहा। मेरा नया नाम लिखा था राधा कृष्णा जगरलामूदी जिसे मैं कभी इस्तेमाल नहीं करता। जब मैंने इसे बदलवाना चाहा तो कंगना नाराज हो गईं। 
 
कृष ने बताया कि फिल्म जून में पूरी एडिट हो गई थी। डबिंग भी सिर्फ कंगना के किरदार को छोड़कर सभी की पूरी हो गई थी। कंगना लंदन में 'मेंटल है क्या' की शूटिंग कर रही थीं। जब वे वापस लौटीं और फिल्म देखी तो बोलीं उन्हें ये पसंद आई, लेकिन वे इसमें छोटे-मोटे चेंज चाहती थीं। 
 
निर्देशक कुछ हिस्से को दोबारा शूट के लिए राजी हो गए, जिसमें छह दिन का अतिरिक्त टाइम लगने वाला था, इसमें कंगना की जरूरत नहीं थी। इसके बाद कंगना अचानक सोनू के किरदार सदाशिव राव को इंटरवल में ही मारने की जिद करने लगीं। जो कि पूरी तरह इतिहास के खिलाफ था। 
 
कृष ने कहा कि जब ये बात प्रोड्यूसर कमल जैन के सामने आई तो उन्होंने कहा इससे क्या फर्क पड़ता है, वही करो जो फिल्म के हित में हो। कमल जैन ने कंगना का पक्ष लिया। जब क्रिश ने इस पार्ट को डायरेक्ट करने से इंकार कर दिया तो कमल जैन ने कहा कि इसे कंगना डायरेक्ट करेंगी। 
ये भी पढ़ें
अपनी बीमारी के बारे में जानिए क्या बोले ऋषि कपूर