गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kajol will be seen with shahrukh khan in rajkumar hiranis next film
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (16:56 IST)

राजकुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख खान की पत्नी के किरदार में नजर आ सकती हैं काजोल

Rajkumar Hirani
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है। अब खबर आ रही है कि यह जोड़ी राजकुमार हिरानी की फिल्म में एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगी।

 
बताया जा रहा है कि राजकुमार हिरानी की यह फिल्म इमिग्रेशन पर आधारित होगी। फिल्म में शाहरुख खान एक पंजाबी मुंडे का किरदार निभाते दिखाई देंगे। वही काजोल उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म दो देशों के बीच लिखी हुई है, जिसमें भारत का पंजाब और कनाडा शामिल है।
 
खबरों के अनुसार यह फिल्म मिग्रेशन और एक ऐसे शख्स के सफर पर है जो अपने परिवार के साथ पंजाब से कनाडा का सफर पूरा करते हैं। इस फिल्म तापसी पन्नू एक रिपोर्टर का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं, जो शाहरुख की कहानी को सीमाओं के पार कवर करती नजर आएंगी।
 
बताया जा रहा है कि फिल्म में विद्या बालन भी अहम किरदार में नजर आएंगी। उनका किरदार सफर के दौरान शाहरुख खान की मदद करता नजर आएंगे। फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
नोरा फतेही के इंस्टाग्राम पर हुए 30 मिलियन फॉलोअर्स, एक्ट्रेस ने इस अंदाज में फैंस को कहा शुक्रिया