• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kajol opts for comfort rocks sneakers at party photos goes viral
Last Modified: शनिवार, 25 मई 2024 (14:05 IST)

हाई हील्स छोड़ स्नीकर्स पहन पार्टी में पहुंचीं काजोल, शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

Kajol glamorous photo
Kajol glamorous photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। 
 
हाल ही में काजोल ने क्रीम और ब्लैक कलर वाली लॉन्ग स्कर्ट, फिटेड लियोटार्ड में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस आउटफिट के साथ काजोल ने पैरों में स्नीकर्स पहने है। 
 
काजोल ने ग्लॉसी मेकअप, खुले बालों और कानों में इयररिंग्स पहनकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। तस्वीरों में वह एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। 
 
तस्वीरों के साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा, 'आखिरकार मैंने एक पार्टी में अपने स्नीकर्स पहन लिए! बहुत लात मारी। (शब्दांश का इरादा)।' #ootd #स्नीकर्स #sopunny 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही कृति सेनन के प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह एक्टर-निर्माता प्रभु देवा की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में दिखेंगी। 
ये भी पढ़ें
Sikandar में खुद एक्शन सीक्वेंस करेंगे Salman Khan, जल्द शुरू होगी शूटिंग