• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss fame munawar faruqui admitted to the hospital for the second time
Last Modified: शनिवार, 25 मई 2024 (11:32 IST)

Munawar Faruqui की तबीयत फिर बिगड़ी, अस्पताल के बेड पर बेसुध लेटे आए नजर

bigg boss fame munawar faruqui admitted to the hospital for the second time - bigg boss fame munawar faruqui admitted to the hospital for the second time
Munawar Faruqui admitted to hospital: फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में काफी परेशान चल रहे है। बीते दिनों पुलिस ने एक हुक्का बार में रेड के दौरान मुनव्वर को हिरासत में लिया था। हालांकि, पुलिस ने उन्हें 41ए का नोटिक देकर जाने दिया था।
 
इसके कुछ दिन बाद मुनव्वर फारूकी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। वहीं अब 24 मई को मुनव्वर को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुनव्वर के करीबी दोस्त नितिन मेंघानी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके इसकी जानकारी दी है।
 
तस्वीर में मुनव्वर अस्पताल के बेड पर बेसुध लेटे नजर आ रहे है। उनके हाथ में ड्रिप भी लगी हुई है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे भाई के जल्द स्वस्थ होने की पूरी शक्ति से कामना करता हूं।'
 
बता दें कि पिछले महीने भी मुनव्वर को अस्पाल में भर्ती कराया गया थश। तब उन्होंने अपने हेल्थ इश्यूज के बारे में बात करते हुए कहा था कि नजर लग गई है। मुनव्वर के पेट में इंफेक्शन हो गया था। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो 'बिग बॉस 17' का विनर बनने के बाद मुनव्वर म्यूजिक वीडियो 'हल्की हल्की सी' में नजर आए थे। वह जल्द ही वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' से ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Cannes Film Festival 2024 : भारतीय सिनेमा के लिए दुनिया भर में बिजनेस की नई पहल