गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kajol kriti sanon shaheer sheikh starrer film do patti trailer out
Last Modified: सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (15:44 IST)

सस्पेंस से भरा फिल्म दो पत्ती का ट्रेलर रिलीज, सीता-गीता के चक्कर में उलझी काजोल

kajol kriti sanon shaheer sheikh starrer film do patti trailer out - kajol kriti sanon shaheer sheikh starrer film do patti trailer out
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दो पत्ती' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित इस मर्डर मिस्ट्री में कृति सेनन डबल रोल में हैं। फिल्म की कहानी उत्तराखंड के काल्पनिक शहर देवीपुर पर आधारित है।
 
ट्रेलर की शुरुआत शहीर शेख के किरदार ध्रुव सूद से होती है, जिससे पुलिस ऑफिसर बनीं काजोल एक मर्डर के सिलसिले में पूछताछ कर रही हैं। ट्रेलर में कृति के एक किरदार सौम्या संग शहीर रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं। लेकिन फिर सौम्या की जुड़वां बहन की एंट्री हो जाती है। 
 
इसके बाद शहीर को जुड़वा बहनों में से एक को मारने की कोशिश करने के आरोप में जेल भी जाना पड़ता है। वहीं दोनों बहनों के बीच भी दुश्मनी की झलक दिखाई गई है। काजोल इस फिल्म में एक पुलिसकर्मी की भूमिका में है जो एक हत्या के प्रयास के मामले में सच्चाई को उजागर करने के मिशन पर है। 
 
फिल्म दो पत्ती का निर्माण कनिका ढिल्लों और कृति सेनन ने किया है। इस फिल्म के जरिए कृति बतौर निर्माता बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। ‘दो पत्ती’ कृति के होम प्रोडक्शन ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ की पहली फिल्म है।यह फिल्म 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
फ्लोरल ड्रेस में तृप्ति डिमरी का हॉट अंदाज, देखिए तस्वीरें