गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Malayalam actor Baiju Santhosh arrests for drunk driving
Last Modified: सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (12:09 IST)

साउथ एक्टर बैजू संतोष ने शराब के नशे में चलाई गाड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

South actor Baiju Santhosh
मलयालम फिल्म अभिनेता बैजू संतोष को पुलिस ने शराब के नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाने और एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
 
दोपाहिया वाहन को टक्कर मारने की घटना तिरुवनंतपुरम के म्यूजियम पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौडियार-वेल्लायामबालम रोड पर रात 11.45 बजे घटी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैजू को हिरासत में लेकर सोमवार रात साढ़े 12 बजे उनकी गिरफ्तारी दर्ज कर ली।
 
अभिनेता पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 185 (सार्वजनिक स्थान पर लापरवाही से वाहन चलाना) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
 
बाद में बैजू को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया। कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। स्कूटर सवार को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं कराई।
ये भी पढ़ें
कैंसर से जंग लड़ते हुए महिमा चौधरी ने की थी द सिग्नेचर की शूटिंग, अनुपम खेर ने बताया असली हीरो