शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kajal aggarwal put one condition before tying the knot with Gautam Kitchlu
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 नवंबर 2020 (17:58 IST)

काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू से शादी करने से पहले रखी थी शर्त, बोलीं- शादी नहीं करूंगी अगर...

काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू से शादी करने से पहले रखी थी शर्त, बोलीं- शादी नहीं करूंगी अगर... - Kajal aggarwal put one condition before tying the knot with Gautam Kitchlu
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही में बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी की है। इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति के साथ मालदीव में हनीमून एंजॉय रही हैं। उन्होंने मालदीव से कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू से शादी करने के लिए एक शर्त रखी थी, जिसे अगर वह पूरा नहीं करते तो एक्ट्रेस उनसे शादी नहीं करतीं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@kitchlug @conrad_maldives @twaincommunications @aasthasharma

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on



हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू से अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने उन्हें अपने माता-पिता से बात करने के बाद घुटनों पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया था। मैं उनको चिढ़ा रही थी कि और कह रही थी कि अगर वह अपने घुटनों पर नहीं बैठते, तो मैं उनसे शादी नहीं करूंगी। और वह अपने घुटनों पर बैठे भी।



काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने शादी से पहले कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया। शादी के बाद काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू के साथ की कई तस्वीरें साझा की थीं और लिखा था- ‘मिस से मिसेज तक! मैंने अपने विश्वासपात्र, साथी, बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट से शादी कर ली। मुझे खुशी है कि ये सब और अपना घर मुझे आपमें मिल गया।’

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#kajgautkitched

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on



काजल अग्रवाल ने प्री वेडिंग सेरेमनी से लेकर शादी तक के सभी समारोह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
ये भी पढ़ें
'कुन फाया कुन' में नजर आएगी हर्षवर्धन राणे और संजीदा शेख की जोड़ी, मजेदार अंदाज में हुआ फिल्म का ऐलान