शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Singham actress Kajal Aggarwal to marry entrepreneur Gautam Kitchlu
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (13:34 IST)

‘सिंघम’ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल करने जा रही हैं शादी, जानिए कौन है दूल्हा

‘सिंघम’ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल करने जा रही हैं शादी, जानिए कौन है दूल्हा - Singham actress Kajal Aggarwal to marry entrepreneur Gautam Kitchlu
‘सिंघम’ फेम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की है। काजल अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह इसी महीने की 30 तारीख को गौतम किचलू से शादी कर रही हैं।

काजल अग्रवाल ने अपनी शादी की जानकारी देते हुए लिखा, “इस बात को शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं गौतम किचलू से 30 अक्टूबर, 2020 को मुंबई में शादी करने जा रही हूं, जिसमें केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। इस महामारी ने निश्चित रूप से हमारी जिंदगी को झटका दिया है, लेकिन हम लोग एक साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं और हम जानते हैं कि आप लोग भी हमें जरूर चियर करेंगे।”



काजल ने आगे लिखा, “इतने दिनों तक आपने मुझे प्यार दिया, इसके लिए मैं आप लोगों का धन्यवाद करती हूं और हमारे नए सफर के लिए आप सभी का आशीर्वाद चाहती हूं। मैं वह चीज जारी रखूंगी, जो मैं अब तक करती आई हूं, अपने दर्शकों का मनोरंजन करना, एक नए उद्देश्य और नए तरीके के साथ। आप लोगों के समर्थन के लिए धन्यवाद।” इसके बाद उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं।



खबरों की मानें तो यह अरेंज्ड-लव मैरिज है। गौतम के साथ काजल की सगाई हो चुकी है। गौतम किचलू एक आंत्रप्यनोर, इंटीरियर डिजाइनर हैं।

काजल अग्रवाल ने फिल्म ‘क्यूं! हो गया ना’ 2004 से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद काजल साउथ चली गईं। उन्होंने ‘मगधीरा’ और ‘थुपक्की’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं।

2011 में काजल ने अजय देवगन की कॉप एक्शन ड्रामा ‘सिंघम’ से बॉलीवुड में वापसी की। इसके बाद 2013 की फिल्म ‘स्पेशल 26’ में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आईं। काजल की आखिरी हिंदी फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ है, जिसमें रणदीप हुड्डा लीड रोल में थे। काजल अब संजय गुप्ता की ‘मुंबई सागा’ में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
जैस्मीन भसीन : सेक्स अपील और मासूमियत का सही संयोजन