शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jasmin Bhasin is the perfect combination of sex appeal and innocence
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (13:44 IST)

जैस्मीन भसीन : सेक्स अपील और मासूमियत का सही संयोजन

जैस्मीन भसीन
जैस्मीन भसीन ने हमेशा अपने किरदारों को बहुत अच्छे से अभिनीत और पेश किया है। यह दिल से दिल तक या नागिन में नयनतारा में टेनी के रूप में उनकी भूमिका हो, उन्हें उनके प्रशंसकों द्वारा प्यार किया गया है। 



 
यदि यह पर्याप्त नहीं था, तो मल्टी-टैलेंटेड अभिनेता ने हाल ही में नई तस्वीरों के लिए शूटिंग की है, जिसने फैंस के दिलों में हलचल मचाई है। 


 
इन तस्वीरों में जैस्मीन खूबसूरत लग रही हैं, जिसमें उन्हें एक सफेद लहंगा कॉलर टॉप और पैंट और अन्य में नीले रंग के साटन गाउन पहना है। 
 
फिलहाल जैस्मीन बिग बॉस सीजन 14 में नजर आ रही हैं। 
ये भी पढ़ें
Actor Vinod khanna के जन्‍मदिन पर जानिए उनके बारे में 20 रोचक जानकारियां