शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Richa Chadha Files Defamation Suit Against Payal Ghosh For Dragging Her Name in Anurag Kashyap Controversy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (12:49 IST)

ऋचा चड्ढा ने पायल घोष पर किया 1.1 करोड़ का मानहानि केस, जानें क्या है पूरा मामला

ऋचा चड्ढा ने पायल घोष पर किया 1.1 करोड़ का मानहानि केस, जानें क्या है पूरा मामला - Richa Chadha Files Defamation Suit Against Payal Ghosh For Dragging Her Name in Anurag Kashyap Controversy
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष मानहानि के केस में फंस गई हैं। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पायल घोष पर 1.1 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज किया है। फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 7 अगस्त तक के लिए टाल दी है।

हाईकोर्ट के मुताबिक जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है उन्हें नोटिस नहीं दिया गया था इसलिए उन्हें कोर्ट में पेश होने को एक दिन का समय दिया गया है।

दरअसल, पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि जब डायरेक्टर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया, तो वो असहज हो गई थीं। उन्होंने दावा कि विरोध करने पर अनुराग ने उनसे कहा था कि ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और माही गिल समेत कई एक्ट्रेसेस उनके साथ सहज हैं। जिसके बाद ऋचा चड्ढा ने पायल के खिलाफ लीगल एक्शन लिया था।



पायल के इंटरव्यू के बाद ऋचा ने प्रेस रिलीज जारी कर अपना पक्ष रखा था। एक्ट्रेस का कहना है कि उसका नाम गलत तरीके से अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने के दौरान घसीटा है।
ये भी पढ़ें
ऋचा चड्ढा ने पायल घोष पर 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि केस किया