रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Junior NTR and Saiee Manjrekars pair stole the show fans are waiting for the romantic action film
Last Modified: गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (15:46 IST)

जूनियर एनटीआर और सई मांजरेकर की जोड़ी ने लूटी महफिल, फैंस कर रहे हैं रोमांटिक-एक्शन फिल्म का इंतजार

Jr NTR
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और एक्ट्रेस सई एम मांजरेकर हाल ही में फिल्म 'अर्जुन सन् ऑफ विजयंती' के प्री-रिलीज़ इवेंट में एक साथ स्टेज पर नज़र आए। इस फिल्म में सई मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जबकि जूनियर एनटीआर इसे अपने प्रोडक्शन हाउस NTR Arts के ज़रिए प्रोड्यूस कर रहे हैं।
 
इवेंट के दौरान दोनों की केमिस्ट्री और स्टेज प्रेज़ेंस देखने लायक थी। फैंस को ऐसा लगा कि ये दोनों एक फिल्म में साथ आएं, तो वह ज़रूर हिट हो जाएगी। जूनियर एनटीआर ने अपनी शानदार एक्टिंग से कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, और सई मांजरेकर अपनी सादगी और दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत रही हैं।
 
अब फैंस चाह रहे हैं कि दोनों एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म में साथ काम करें। इस बीच, फिल्म 'अर्जुन सन् ऑफ विजयंती' में सई एम मांजरेकर, कल्याण राम और विजयशांति के साथ नज़र आएंगी। फिल्म का निर्देशन प्रदीप चिलुकुरी ने किया है और इसे अशोक वर्धन मुप्पा और सुनील बालुसु ने मिलकर बनाया है। 
 
फिल्म में जबरदस्त ड्रामा और एक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें सई का किरदार कहानी को और भी मज़बूत बनाएगा। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फैंस को अब फिल्म का इंतज़ार तो है ही, साथ ही जूनियर एनटीआर और सई मांजरेकर को एक साथ किसी फिल्म में देखने की उम्मीद भी।
ये भी पढ़ें
जब फिल्मों में दिखा भारत का जज़्बा, ग्राउंड जीरो की रिलीज से पहले डालिए वॉर फिल्मों पर एक नजर