• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol jaat 2 announcement action mission check box office collection
Last Updated : गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (13:47 IST)

सनी देओल की 'जाट 2' का ऐलान, पहले पार्ट के एक्शन अवतार के बाद अब नया मिशन, दर्शकों को फिर दिखेगा धांसू अंदाज़

सनी देओल जाट 2
बॉलीवुड के असली एक्शन हीरो सनी देओल एक बार फिर अपने देसी एक्शन स्टाइल में लौटने वाले हैं। हाल ही में आई उनकी फिल्म 'जाट' को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला था। हालांकि पहले सप्ताह में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन उम्मीद से थोड़ा कम रहा, लेकिन फैंस का जोश देखकर प्रोड्यूसर्स ने 'जाट 2' की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
 
'जाट 2' में सनी देओल एक ब्रांड न्यू मिशन पर नजर आएंगे, जो पहले से भी ज्यादा एक्शन, ड्रामा और धमाके से भरपूर होगा। इस बार भी निर्देशन की बागडोर गोपीचंद मलिनेनी ही संभालेंगे। गौरतलब है कि पहले पार्ट में भी मलिनेनी ने सनी को एक ऐसे अवतार में पेश किया था जो देसी एक्शन मूवीज के दीवानों को खूब भाया।
 
इस फिल्म में सनी देओल अपने पुराने अंदाज में लौटे हैं, और ‘जाट’ में उनकी आवाज़, गुस्सा और पंच लाइन फिर से सिनेमाघर को तालियों से भर देती हैं। हालांकि कहानी में कुछ कमियां हैं, लेकिन फिल्म का एक्शन और देसी टच इसे दिलचस्प बना देता है।

सनी देओल जाट 2
 
'जाट' की बॉक्स ऑफिस पर चाल
10 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 9.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले हफ्ते के सात दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 57.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। गुरुवार 10 अप्रैल को रिलीज फिल्म ने पहले दिन 9.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद शुक्रवार को 7 करोड़, शनिवार को 9.95 करोड़ रुपये, रविवार को 14.05 करोड़ रुपये, सोमवार को 7.30 करोड़ रुपये, मंगलवार को 6 करोड़ रुपये और बुधवार को 4.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
स्टारकास्ट और प्रदर्शन
'जाट' में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, विनीत कुमार और जगपति बाबू जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आए। वहीं, उर्वशी रौटेला का आइटम सांग दर्शकों को खूब भाया। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर और दमदार डायलॉग्स ने इसे फुल पैसा वसूल एक्शन एंटरटेनर बना दिया।
 
'जाट 2' से क्या उम्मीद?
अब जब 'जाट 2' की घोषणा हो चुकी है, फैंस में इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है। मेकर्स का दावा है कि सीक्वल में ना सिर्फ कहानी बड़ी होगी, बल्कि एक्शन भी डबल डोज़ में परोसा जाएगा। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है, और 2025 की दूसरी तिमाही में इसे रिलीज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
वेब सीरीज द रॉयल्स इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, भूमि पेडनेकर संग रोमांस करते दिखेंगे ईशान खट्टर