बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दीया हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'नादानियां' में नजर आईं। इसी बीच दीया ने साल 2019 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'काफिर' को लेकर बात की। हाल ही में इस शो को जी5 पर फिल्म के रूप में फिर से रिलीज किया गया। इस शो में दीया ने एक मासूम पाकिस्तानी महिला का किरदार निभाया, जिसके नाम कैनाज है। कैनाज गलती से बॉर्डर पार करके भारत पहुंच जाती हैं और आतंकवादी होने के शक में उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। सीरीज में कई दिल दहलाने वाले सीन थे। View this post on Instagram A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial) दीया मिर्जा ने न्यूज 18 शोसा को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सीरीज में रेप सीन्स को शूट करना बेहत मुश्किल थश और इस दौरान वह मानसिक रूप से बहुत टूट गई थीं। जो रेप वाला सीन था वह फिजिकली और मेंटली इतना टफ था कि इसके बाद उन्हें उल्टियां हो गई थीं। दीया मिर्जा ने कहा, मुझे याद है कि जब हमने रेप वाला सीन शूट किया था। उस सीन को करने के बाद मैं फिजिकली बुरी तरह कांफ रही थी। मुझे याद है कि मुझे उल्टियां आर रही थीं। उस सीक्वेंस को पूरा करने के बाद मुझे असल में उल्टी आ गई थी। उन्होंने कहा, वो हालात इमोशनली और फिजिकली कितने चुनौतीपूर्ण रहे होंगे। जब आप अपने शरीर को उस पल की हकीकत में ले जाते हैं तो आप अभिनय के दौरान उन चीजों को महसूस कर पाते हैं। आप उन सारी चीजों को फील कर सकते हैं।