• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sai Manjrekar Adivi Sesh starrer film Major will be released in Japan
Last Modified: बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (17:04 IST)

सई मांजरेकर और अदिवी सेष की फिल्म मेजर जापान में होगी रिलीज

Sai M Manjrekar
बॉलीवुड एक्ट्रेस सई एम मांजरेकर और अदिवी सेष की फिल्म 'मेजर' ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अहम मुकाम हासिल किया है। इस बहुप्रशंसित बायोपिक एक्शन ड्रामा को अब जल्द ही जापान में रिलीज किया जाएगा। जापान स्थित भारतीय दूतावास इस खास स्क्रीनिंग का आयोजन करेगा। 
 
फिल्म 'मेजर' को जापानी सबटाइटल्स के साथ दिखाई जाएगी। यह विशेष स्क्रीनिंग 29 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:50 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह नि:शुल्क होगी, हालांकि इसके लिए पूर्व-पंजीकरण आवश्यक है।
 
अदिवी सेष, जिन्होंने फिल्म में भारतीय वीर मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाई थी, ने इस रोमांचक खबर को एक्स पर साझा किया है। 
 
यह फिल्म न केवल एक सिनेमाई उपलब्धि है, बल्कि यह भारतीय सिनेमा की सांस्कृतिक सीमाएं पार कर दुनिया तक उसकी गूंज पहुंचाती है। जापानी दर्शकों के लिए, यह फिल्म एक साहसी भारतीय सैनिक की कहानी होगी, जिसने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के दौरान नागरिकों की जान बचाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
 
जहां अदिवी सेष ने एक वीर सिपाही का जीवन चित्रित किया, वहीं सई मांजरेकर ने उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी की भूमिका निभाई। युवा प्रेम से लेकर बलिदान और समर्थन तक, सई ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिल जीत लिए। उन्होंने एक गहरे और गंभीर कथानक में भी अपनी गरिमा और कोमलता के साथ एक अलग छाप छोड़ी, जिसके लिए उन्हें भरपूर सराहना मिली।
 
जैसे-जैसे 'मेजर' जापान में अपनी स्क्रीनिंग के लिए तैयार हो रही है, यह भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहुंच का उत्सव है और साथ ही सई एम मांजरेकर और अदिवी सेष जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की अभिनय क्षमता को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल रही है।
ये भी पढ़ें
डे आउट से लेकर नाइट आउट तक, कृष्णा श्रॉफ के पास हैं हर मौके के लिए परफेक्ट फैशन लुक्स