रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. juhi chawla recalls those days when farah khan slapped her for not doing perfect dance
Written By
Last Modified: रविवार, 26 सितम्बर 2021 (13:49 IST)

जूही चावला को सेट पर फराह खान से मिलता था 'थप्पड़'

जूही चावला को सेट पर फराह खान से मिलता था 'थप्पड़' - juhi chawla recalls those days when farah khan slapped her for not doing perfect dance
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला हाल ही में 'जी कॉमेडी शो' पर पहुंचीं। इस शो में कोरियोग्राफर फराह खान 'लाफिंग बुद्धा' की भूमिका निभा रही हैं। इस दौरान जूही चावला ने उन दिनों की यादें ताजा की जब उन्हें अपनी फिल्म के सेट पर फराह खान से 'थप्पड़' मिलता था।

 
जूही ने कहा, मैंने पहले भी जी कॉमेडी शो देखा है और यह भी कि कैसे फराह सभी कॉमेडियन को बहुत प्यार से फर्राटेदार थप्पा देती हैं, लेकिन जब हम उनके साथ काम करते थे, तो हमें लगभग रोज एक थप्पड़ मिलता था। 
 
उन्होंने कहा, कभी-कभी, वह सेट पर आती थीं और हर कोई कड़ी मेहनत व रिहर्सल कर रहा होता, लेकिन हो सकता है कि उन्हें वह पसंद न आता हो जो हम कर रहे थे, इसलिए पूरी यूनिट के सामने वह माइक लेतीं और चिल्लातीं, ये क्या बकवास है? तुम सब क्या बकवास कर रहे हो? हम डर जाते थे।
 
वहीं जूही चावला की बात सुनकर फराह खान कहती हैं, उन दिनों वाकई बकवास कर रहे थे, कुछ भी कर रहे वे लोग, लेकिन हमने एक साथ कई बेहतरीन गाने किए हैं और हमने अपनी मस्ती का भी उचित आनंद लिया। जूही सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों और डांसर्स में से एक हैं, जिन्हें मैं जानती हूं और मैंने उनके साथ काम करके बहुत अच्छा समय बिताया है।
 
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के 10 बेस्ट टूरिज्म स्पॉट