रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jolly LLB 2, Akshay Kumar, Box Office
Written By

जॉली एलएलबी 2 का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन

जॉली एलएलबी 2 का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन - Jolly LLB 2, Akshay Kumar, Box Office
वैलेंटाइन डे का फायदा अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को मिला। सोमवार की तुलना में कलेक्शन लगभग दो करोड़ बढ़ गए। फिल्म ने पांचवे दिन 9.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
फिल्म ने पहले दिन 13.20 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 17.31 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 19.95 करोड़ रुपये और चौथे दिन 7.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पांच दिनों में फिल्म अब तक 66.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
उम्मीद है कि पहले सप्ताह तक फिल्म 80 करोड़ के आंकड़े के नजदीक पहुंच जाएगी। सौ करोड़ क्लब में फिल्म दूसरे सप्ताह में शामिल हो जाएगी। 
जॉली एलएलबी के सीक्वल को खासा पसंद किया जा रहा है। फिल्म समीक्षकों के साथ-साथ आम दर्शकों ने भी फिल्म को सराहा है। 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन-इमरान की 'बादशाहो' के सेट पर पहुंची पुलिस