अजय देवगन-इमरान की 'बादशाहो' के सेट पर पहुंची पुलिस
अजय देवगन और इमरान हाशमी इस समय जैसलमेर ने 'बादशाहो' की शूटिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों सेट पर एक समस्या खड़ी हो गई जिसके चलते पांच विदेशी कलाकारों को सेट छोड़ने के लिए कहा।
इसके पीछे कारण बताया गया है कि इन कलाकारों के पास जैसलमेर जिले में शूटिंग करने की इजाजत नहीं थी। जब क्रू मेंबर्स को पता चला कि इन विदेशियों को इस क्षेत्र में शूटिंग करने के लिए अलग से इजाजत लेनी होगी तो उन्हें तुरंत सेट छोड़ने के लिए कहा गया।
रविवार के दिन रामगढ़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सोनू क्षेत्र में शूटिंग चल रही थी जिसकी जिला प्रशासन से इजाजत ली गई थी। जब रामगढ़ पुलिस स्टेशन को जानकारी मिली तो वे फिल्म के सेट पर पहुंचे। उनके पहुंचने के पहले ही विदेशी कलाकार सेट छोड़ कर जा चुके थे। उन्होंने शूटिंग करने की इजाजत मांगी है। पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है क्योंकि जब वे सेट पर पहुंचे तो कोई विदेशी वहां पाया नहीं गया।
मिलन लथुरिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डीक्रूज और ईशा गुप्ता लीड रोल में हैं।