• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Emraan Hashmi, Baadshaho
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (11:40 IST)

अजय देवगन-इमरान की 'बादशाहो' के सेट पर पहुंची पुलिस

अजय देवगन-इमरान की 'बादशाहो' के सेट पर पहुंची पुलिस - Ajay Devgn, Emraan Hashmi, Baadshaho
अजय देवगन और इमरान हाशमी इस समय जैसलमेर ने 'बादशाहो' की शूटिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों सेट पर एक समस्या खड़ी हो गई जिसके चलते पांच विदेशी कलाकारों को सेट छोड़ने के लिए कहा। 
 
इसके पीछे कारण बताया गया है कि इन कलाकारों के पास जैसलमेर जिले में शूटिंग करने की इजाजत नहीं थी। जब क्रू मेंबर्स को पता चला कि इन विदेशियों को इस क्षेत्र में शूटिंग करने के लिए अलग से इजाजत लेनी होगी तो उन्हें तुरंत सेट छोड़ने के लिए कहा गया। 
रविवार के दिन रामगढ़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सोनू क्षेत्र में शूटिंग चल रही थी जिसकी जिला प्रशासन से इजाजत ली गई थी। जब रामगढ़ पुलिस स्टेशन को जानकारी मिली तो वे फिल्म के सेट पर पहुंचे। उनके पहुंचने के पहले ही विदेशी कलाकार सेट छोड़ कर जा चुके थे। उन्होंने शूटिंग करने की इजाजत मांगी है। पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है क्योंकि जब वे सेट पर पहुंचे तो कोई विदेशी वहां पाया नहीं गया। 
 
मिलन लथुरिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डीक्रूज और ईशा गुप्ता लीड रोल में हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कंगना ने किया शादी को लेकर खुलासा