शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. john abraham will be in lead role in hindi remake of ajith film vedalam
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (07:15 IST)

साउथ की सुपरहिट फिल्म 'वेदलम' के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे जॉन अब्राहम!

साउथ की सुपरहिट फिल्म 'वेदलम' के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे जॉन अब्राहम! - john abraham will be in lead role in hindi remake of ajith film vedalam
बॉलीवुड में इन दिनों कई साउथ की फिल्मों के रीमेक बनाए जा रहे हैं। 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक 'कबीर सिंह' के बाद अब जर्सी, RX 100, लक्ष्मी बॉम्ब जैसी फिल्में बन रही हैं। अब एक और सुपरहिट साउथ फिल्म का हिन्दी रीमेक बनाने की तैयार हो गई है।

 
खबरों के अनुसार प्रोड्यूसर भूषण कुमार साल 2015 में रिलीज हुई अजीत की फिल्म 'वेदलम' का रीमेक बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म का डायरेक्शन वरुण धवन के भाई रोहित धवन करेंगे। वहीं इस फिल्म में मुख्य किरदार जॉन अब्राहम निभाएंगे। 
बताया जा रहा है कि रोहित धवन ने इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी कर ली है। इसके बाद उनकी टीम फिल्म प्री-प्रॉडक्शन पर काम शुरू करेगी। ये फिल्म मुंबई पर बेस्ट होगी।

ऑरिजनल फिल्म में अजीत ने एक गैंगस्टर का किरदार निभाया था जो टैक्सी ड्राइवर बन जाता है। फिल्म में श्रुति हासन, लक्ष्मी मेनन, राहुल देव, कबीर दुहान सिंह और अनिकेत चौहान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। 
 
प्रोड्यूसर भूषण कुमार के लिए जॉन अब्राहम ही इस फिल्म की पहली चॉइस थे। इस समय जॉन अब्राहम 'मुंबई सागा' की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें वह एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
वेदलम के हिंदी रिमेक में जॉन अब्राहम