शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. After Sonam Kapoor's clarification on photo with Dawood Ibrahim, User targeted her with video showing Anil Kapoor dancing in Dawood party
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (17:59 IST)

दाऊद संग Photo पर सोनम कूपर ने दी सफाई, तो ट्रोलर्स ने दाउद की पार्टी में अनिल कपूर के डांस करने का वीडियो शेयर कर किया पलटवार

दाऊद संग Photo पर सोनम कूपर ने दी सफाई, तो ट्रोलर्स ने दाउद की पार्टी में अनिल कपूर के डांस करने का वीडियो शेयर कर किया पलटवार - After Sonam Kapoor's clarification on photo with Dawood Ibrahim, User targeted her with video showing Anil Kapoor dancing in Dawood party
एक्ट्रेस सोनम कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक और राजनीति मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं। हाल ही में सोनम ने दिल्ली के शाहीन बाग के पास हुई फायरिंग की घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया था, जिसके बाद उन्हें उनके पिता एक्टर अनिल कपूर की अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ एक तस्वीर में नजर आने पर जमकर ट्रोल किया गया।



दूरदर्शन के एक जर्नलिस्ट ने जब सोनम से इस तस्वीर पर सवाल किया, तो सोनम ने लिखा, “वह राज कपूर और कृष्णा कपूर के साथ मैच देखने गए थे और बॉक्स में थे। मुझे लगता है आपको किसी पर उंगली उठाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि ऐसे में अन्य 3 उंगलियां आप पर होती हैं। भगवान आपको हिंसा फैलाना के लिए माफ करें।”



एक अन्य यूजर को इसी तस्वीर पर जवाब देते हुए सोनम ने लिखा, “वह कृष्णा कपूर के साथ भारत का मैच देखने गए थे और जब उनकी ये फोटो खिंची गई थी तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कौन-कौन वहां था। मैं आशा करती हूं कि भगवान आपको नफरत फैलाने के लिए माफ कर देंगे।”



इसके बाद कुछ यूजर्स ने दाऊद की पार्टी में अनिल कपूर के डांस करने का एक वीडियो शेयर कर फिर से सोनम को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि सोनम कपूर इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।

ये भी पढ़ें
लोटपोट होना है तो यह चुटकुला पढ़ना जरूरी है : 4 का अंक और हम भारतीय लोग