मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan tweet to shakira and jennifer lopez dance show
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (15:48 IST)

शकीरा के फैन हुए शाहरुख खान, डांस देख किया यह ट्वीट

शकीरा के फैन हुए शाहरुख खान, डांस देख किया यह ट्वीट - shahrukh khan tweet to shakira and jennifer lopez dance show
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग न सिर्फ भारत में है बल्कि दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। लेकिन खुद शाहरुख खान शकीरा के बहुत बड़े फैन हैं। और इस बात का पता शाहरुख के किए हाल ही में एक ट्वीट से साफ पता चलता है।

हाल ही में शकीरा और जेनिफर लोपेज सुपरबॉउल के हाफटाइम में साथ नजर आईं। उनके डांस और सिंगिंग के लिए हजारों फैंस की भीड़ जुटी थी। शो के दौरान के उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। अब शाहरुख ने शकीरा की परफॉर्मेंस को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है।
शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा, 'इतना अद्भुत, इतना परिश्रमी इतना मनोरंजक काम। मेरा सबसे पसंदीदा।' शाहरुख खान के इस ट्वीट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।
 
बता दें कि सुपर बाउल LIV अमेरिका की सबसे बड़ी नेशनल फुटबॉल लीग है। इसे देखने के लिए आम जनता के साथ-साथ कई हॉलीवुड सितारे भी पहुंचते हैं। सुपर बाउल की हाफ टाइम परफॉरमेंस हमेशा ही खास रहती है। यहां लगभग 65,000 दर्शक मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
Grammy Look: प्रियंका चोपड़ा को ट्रोल करने वालों को हिना खान ने दिया चैलेंज- हिम्मत है तो 10 मिनट के लिए....