गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. south actress amala paul debut in bollywood by mahesh bhatt web series
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (13:01 IST)

साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, महेश भट्ट की वेब सीरीज में आएंगी नजर

साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, महेश भट्ट की वेब सीरीज में आएंगी नजर - south actress amala paul debut in bollywood by mahesh bhatt web series
साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल अब बॉलीवुड में ओटीटी मंच पर अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अमला पॉल दक्षिण में एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं।

 
अमला अब फिल्म निर्माता और 70 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री के जीवन पर आधारित महेश भट्ट की वेब सीरीज के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस वेब सीरीज में ताहिर राज भसीन अभिनय करते हुए एक फिल्म निर्माता की भूमिका में दिखाई देंगे।
महेश भट्ट ने हाल ही में अपनी वेब सीरीज के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी घोषणा की थी जो की एक फिल्म निर्माता और 70 के दशक की प्रमुख अभिनेत्री के रिश्ते के आसपास घूमती है।
 
अमला अपनी भूमिका को लेकर बहुत उत्साहित है और वह पिछले तीन महीनों से अपनी भूमिका के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और खास कर अपनी भाषा पर बहुत ध्यान दे रही है। अमला कहती है 'इंडस्ट्री के लोगो ने मेरी भाषा को लेकर कई सवाल किए, इसीलिए मैने यह फैसला किया की वेब सीरीज के शूटिंग से पहले भाषा परफेक्ट करूंगी।

सूत्र बताते हैं कि भट्ट साहब को छीछोरे (2019) में ताहिर भसीन की भूमिका पसंद आई थी और उन्होंने इसीलिए ताहिर को एक फिल्म निर्माता की भूमिका के लिए उन्हें कास्ट किया। वेब सीरीज में अमृता पुरी भी अहम् किरदार में नजर आएंगी।
 
वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए महेश भट्ट ने कहा कि डिजिटल की दुनिया में मुझे इस नई शुरूआत पर विश्वास है। हमारी पहली वेब सीरीज की शुरूआत अमला, ताहिर, अमृता और हमारे प्रतिभाशाली निर्देशक पुष्पदीप भारद्वाज के साथ कर रहे है।
 
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान बहुत पेशेवर हैं: एलेना फर्नांडीस