शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sajid Nadiadwala informs that Judwaa 3 is in works, Salman or Varun who play the title role?
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (12:03 IST)

अब बनेगी जुड़वां 3, सलमान और वरुण में से कौन होगा हीरो?

अब बनेगी जुड़वां 3, सलमान और वरुण में से कौन होगा हीरो? - Sajid Nadiadwala informs that Judwaa 3 is in works, Salman or Varun who play the title role?
निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने जुड़वां 3 का प्लान बना लिया है और जल्दी ही इस बारे में वे घोषणा करने वाले हैं। सलमान खान की जुड़वां और वरुण धवन की जुड़वां 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की थी और अब साजिद इस सीरिज को आगे बढ़ाने वाले हैं। 
 
अहम सवाल यह है कि जुड़वां 3 में हीरो कौन होगा? सलमान खान या वरुण धवन? इस पर साजिद का कहना है कि वे नए हीरो के साथ जुड़वां का अगला भाग बनाएंगे। वे हर बार जुड़वां में नया हीरो लेंगे और सीरिज को आगे बढ़ाया जाएगा। 
 
बॉलीवुड में इसको लेकर सरगर्मी बढ़ गई है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि किसे लेकर साजिद अपनी सीरिज को आगे बढ़ाएंगे? 
 
जुड़वां एक कॉमेडी मूवी है और इसमें उस कलाकार की जरूरत है जिसकी कॉमिक टाइमिंग अच्छी हो। अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी इसमें हो सकते हैं जिनकी कॉमिक टाइमिंग बढि़या है। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : रश्मि देसाई की गैरमौजूदगी में उनके घर रह रही अरहान की फैमिली, मिला लीगल नोटिस!