मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt tops Forbes list of top-100 celebs, now wants to buy a private jet
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (15:02 IST)

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बनीं आलिया भट्ट, जानें अब क्या खरीदने का है प्लान...

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बनीं आलिया भट्ट, जानें अब क्या खरीदने का है प्लान... - Alia Bhatt tops Forbes list of top-100 celebs, now wants to buy a private jet
फोर्ब्स की ओर से जारी टॉप-100 सेलेब्स की लिस्ट में आलिया भट्ट सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बनीं। फोर्ब्स के मुताबिक, आलिया भट्ट ने साल 2019 में 59.21 करोड़ रुपये की कमाई की है। हाल ही में आलिया ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अपने वेल्थ मैनेजमेंट के बारे में बताया और साथ ही अपनी विश लिस्ट का भी जिक्र किया।



आलिया ने बताया कि वह फाइनेंस के मामलों को नहीं समझती हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने इस विषय को समझने की कोशिश की है और वो म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और एफडी में निवेश करती हैं। आलिया ने खुद माना कि वह अब ज्यादा खर्चा नहीं करती हैं और यहां तक कि उनके सीए भी उन्हें खर्च करने की सलाह देते हैं। बता दें, वह अब कभी-कभी फैंसी बैग्स और कपड़ों पर खर्च करती हैं।



आलिया ने बताया कि पहले वह पैरेंट्स के साथ लंदन घूमने जाया करती थीं, वहीं आज उनका अपना घर भी है। उन्होंने बताया कि मुंबई में एक घर ही ऐसी प्रोपर्टी है, जो उन्होंने खरीदी है।



आलिया भले ही अब कम खर्च करती हो, परन्तु उनकी विश लिस्ट काफी लंबी और एक्सपेंसिव है। आलिया ने बताया कि वह अब खुद का प्राइवेट जेट खरीदना चाहती हैं। इसके साथ ही, आलिया ने बताया कि उन्हें नेचर से काफी लगाव है और वह पहाड़ों पर भी एक घर खरीदना चाहती हैं।
 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो आलिया भट्ट इन दिनों ब्रह्मास्त्र में काम कर रही हैं। फिल्म में उनके अपोजिट रणबीर कपूर हैं। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आएंगी। फिल्म 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
नई फिल्म से सामने आया ऋ‍चा चड्ढा का लुक, दिखा अलग अंदाज