बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. john abraham to shoot for satyamev jayate 2 in lucknow in september
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जुलाई 2020 (18:26 IST)

जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' का शेड्यूल तैयार, सितंबर से लखनऊ में होगी शूटिंग

जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' का शेड्यूल तैयार, सितंबर से लखनऊ में होगी शूटिंग - john abraham to shoot for satyamev jayate 2 in lucknow in september
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच शर्तों के साथ फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है। निर्माता और निर्देशक पिछले कई महीनों से अधूरे पड़े अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कमर कस ली है। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम स्टारर 'सत्यमेव जयते 2' इस साल अप्रैल पर फ्लोर पर आने के लिए तैयार थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे पोस्टपोन करना पड़ा।

 
हालांकि टीम आने वाले महीनों में एक बार फिर से अधिक उत्साह के साथ शूटिंग करने के लिए तैयार है। खबरों के अनुसार फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जावेरी और जॉन अब्राहम अपनी फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए काफी उत्साहित है। 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग का शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है। 
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान स्क्रिप्ट पर और काम किया गया है। एक बदलाव के साथ फिल्म की शूटिंग अब लखनऊ में होगी। सत्यमेव जयते 2 एक्शन पैक्ड कॉप ड्रामा है, जिसे पहले मुंबई में शूट किया जाना था।
 
मिलाप जावेरी ने कहा कि पहली फिल्म करप्शन के साथ लड़ाई पर आधारित थी। इसके दूसरे पार्ट में सभी क्षेत्रों जैसे पुलिस, राजनेताओं, उद्योगपतियों, आम आदमी के करप्शन से निपटा जाएगा। मनोरंजन के साथ इस फिल्म कई प्ररेणा भी मिलेगी। इसमें एक्शन के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। 
 
बता दें कि पिछले दिनों अभिनेता जॉन अब्राहम ने फिल्मकार मिलाप जावेरी से 'सत्यमेव जयते 2' पर काम शुरू करने को लेकर मुलाकात की थी। जावेरी ने इस मुलाकात के पलों की जानकारी शेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की थी। 
 
फिल्म के पहले पार्ट सत्यमेव जयते को 2018 में रिलीज किया गया था। फिल्म में जॉन की एक्टिंग को सभी ने पसंद किया था। फिल्म के एक्शन सीन्स भी सुर्खियों में बने रहे थे। अब ऐसे में सत्यमेव जयते 2 से भी सभी को खासा उम्मीद बंधी हुई है।
 
ये भी पढ़ें
बेहद स्टाइलिश है मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी, एक्टर को मिली थी कचरे के ढेर में