शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mithun chakraborty stylish daughter dishani
Written By

बेहद स्टाइलिश है मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी, एक्टर को मिली थी कचरे के ढेर में

बेहद स्टाइलिश है मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी, एक्टर को मिली थी कचरे के ढेर में - mithun chakraborty stylish daughter dishani
बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर' यानी मिथुन चक्रवर्ती के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनके परिवार के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। खासकर उनकी बेटी दिशानी और मिमोह के अलावा दो और बेटों की। मिथुन ने 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की। योगिता बाली से मिथुन के तीन बेटे हैं।

यह बहुत कम लोग जानते है कि मिथुन ने बेटी दिशानी गोद लिया है। बताया जाता है कि दिशानी जब छोटी थीं तो उनके असली मां-बाप उन्हें कचरे के ढेर में छोड़ गए थे। आस-पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उन्हें वहां से निकाला। 
 


इस बात की खबर अगले दिन अखबार में छपी और मिथुन को जब यह पता चली तो उन्होंने पत्नी योगिता बाली से इसे गोद लेने के बारे में बात की। इसके बाद योगिता भी इसके लिए फौरन तैयार हो गईं और दोनों ने कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उस नन्ही-सी बच्ची को अपने घर ले आए। 
 


इसके बाद मिथुन और योगिता बाली ने उस बच्ची की अपनी सगी बेटी की तरह परवरिश की। दिशानी का ध्यान उसके तीनों भाइयों ने भी रखा। दिशानी ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क से की है। दिशानी बड़ी हो गई हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। 
 
इंस्टाग्राम पर दिशानी के करीब 70 हजार फॉलोअर्स हैं। फिल्मी फैमिली में पली-बढ़ी दिशानी को फिल्मों से बेहद लगाव है। वे सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दिशानी न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग का कोर्स कर चुकी हैं। वो अपना करियर फिल्मों में ही बनाना चाहती हैं।
 
ये भी पढ़ें
टीवी एक्टर अंश बागरी के साथ घर के बाहर 8-10 लोगों ने की मारपीट