सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anurag Kashyap Apologises to Ayesha Shroff for Dragging Tiger Into Nepotism Debate
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जुलाई 2020 (17:28 IST)

Nepotism Debate: टाइगर श्रॉफ का नाम घसीटने पर मां आयशा को आया गुस्सा, अनुराग कश्यप को बोलना पड़ा SORRY

Nepotism Debate: टाइगर श्रॉफ का नाम घसीटने पर मां आयशा को आया गुस्सा, अनुराग कश्यप को बोलना पड़ा SORRY - Anurag Kashyap Apologises to Ayesha Shroff for Dragging Tiger Into Nepotism Debate
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस जारी है। सोशल मीडिया पर स्टार किड्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच अनुराग कश्यप ने एक खबर के जरिए मीडिया पर निशाना साधा और यह बताने की कोशिश की है कि मीडिया भी वही चीज दिखाती है जो लोग देखना चाहते हैं। यह खबर एक्टर टाइगर श्रॉफ और सैफ अली खान के बेटे तैमूर के बारे में थीं। अनुराग की यह बात एक्टर की मां आयशा श्रॉफ को अच्छी नहीं लगी, जिसके बाद अनुराग को आयशा से माफी मांगनी पड़ी।

अनुराग ने टाइगर श्रॉफ और तैमूर अली खान की एक खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘यह है मीडिया के जरिए चलाया जा रहा नेपोटिज्म। क्यों? क्योंकि मीडिया भी वही दिखाती है जो दर्शक देखना चाहते हैं। तो क्या यह ऑडियंस की तरफ से चलाया जा रहा नेपोटिज्म नहीं है?’



टाइगर की मां आयशा ने अनुराग के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- ‘मेरे बच्चे को इन मामलों में मत घसीटो। वह यहां पर पूरी तरह अपनी मेहनत से पहुंचा है।’



आयशा के इस ट्वीट के बाद अनुराग ने उनसे माफी मांगी है। अनुराग ने लिखा- ‘आयशा, मुझे माफ करें.. यहां मेरा मतलब था कि मीडिया कैसे तैमूर के पीछे पड़ा रहता है। आपका दिल दुखाने के ‍लिए मुझे क्षमा करें।’



वर्कफ्रंट की बात करें, तो टाइगर श्रॉफ ‘हीरोपंती 2’ में नजर आएंगे। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान करेंगे।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी में काम कर चुका एक्टर सब्जी बेचने को मजबूर