मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumars sooryavanshi co star kartika sahoo sells vegetables to survive covid 19 pandemic
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जुलाई 2020 (18:05 IST)

अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी में काम कर चुका एक्टर सब्जी बेचने को मजबूर

अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी में काम कर चुका एक्टर सब्जी बेचने को मजबूर - akshay kumars sooryavanshi co star kartika sahoo sells vegetables to survive covid 19 pandemic
कोरोना वायरस की वजह से कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हो गए हैं। अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले कलाकरा कार्तिक साहू भी इन दिनों आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं।

 
कार्तिक साहू ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सड़क पर सब्जी बेचकर घर चला रहे हैं। दरअसल, कोविड की वजह से लगे लॉकडाउन में इंडस्‍ट्री में काफी समय तक शूटिंग बंद रहीं। कमाई का और कोई साधन न होने पर कार्तिक साहू ने सब्‍ज‍ियां बेचने का काम शुरू कर दिया।  
 

खबरों के अनुसार सूर्यवंशी में कार्त‍िक साहू को दर्शक अक्षय कुमार के साथ एक जबरदस्‍त फाइट सीन में देखेंगे। कार्त‍िक साहू वैसे उड़ीसा के रहने वाले हैं और 17 साल की उम्र में फिल्‍मों में किस्‍मत आजमाने के लिए वह मुंबई चले गए थे। वैसे पर्दे पर नजर आने से पहले कार्त‍िक साहू ने बॉडीगार्ड का काम किया है। 
 
वह अमिताभ बच्‍चन, सचिन तेंदुलकर समेत कई सितारों को सुरक्षा दे चुके हैं। लॉकडाउन शुरू होने से थोड़ा पहले ही कार्त‍िक साहू उड़ीसा पहुंचे थे। इससे पहले उन्‍होंने अक्षय के साथ जयपुर में सूर्यवंशी का शेड्यूल पूरा किया था। इसके बाद से कार्त‍िक के पास कोई काम नहीं है।