मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Has John Abraham and Priya Runchal's marriage hit rock bottom?
Written By

पत्नी से अलग हो रहे हैं जॉन अब्राहम?

जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम के वैवाहिक जीवन के बारे में लगातार बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जॉन यहां भारत में फिल्मों में व्यस्त हैं वहीं पत्नी प्रिया रूंचाल यूएस में इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम कर रही हैं। दोनों ने बहुत कम वक्त साथ बिताया है। हजारों किलोमीटर की ये दूरी दोनों के बीच भी दूरी बन रही है। 
 
जॉन ने पहले भी खंडन किया था। बात जब बढ़ गई तो वे पत्नी के साथ नजर आने लगे जिससे अफवाहें थम गई हैं। इस बार जॉन ने मुंह खोला है कि अब उन्होंने इस तरह की बातों पर ध्यान देना बंद कर दिया है। जॉन के मुताबिक वे कितनी बार कहेंगे कि उनका वैवाहिक जीवन ठीक चल रहा है। कहीं कोई गड़बड़ नहीं है। प्रिया और उनके बीच मधुर संबंध है। 
 
जॉन के अनुसार थोड़े-बहुत दिनों में ये बात फिर सामने आ जाती है और उन्हें सफाई देनी पड़ती है। वे अब सफाई नहीं देंगे। लोगों को जो सोचना है सोचे। 
ये भी पढ़ें
सेक्स कॉमेडी फिल्म और अक्षय कुमार