मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akashay Kumar wants to do sex comedy movies
Written By

सेक्स कॉमेडी फिल्म और अक्षय कुमार

अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अब सेक्स कॉमेडी फिल्म में भी काम करना चाहते हैं।
 
अक्षय एक्‍शन और कॉमेडी के लिए मशहूर हैं। एक्‍शन कॉमेडी पर आधारित कई फिल्‍में कर चुके हैं। उनकी एक्‍शन ने बॉलीवुड में एक्‍शन का एक नया दौर शुरु किया था और उनकी कॉमेडी भी लोगों को काफी गुदगुदाती है। अक्षय अब चाहते हैं कि उन्‍हें सेक्‍स कॉमेडी पर काम करने का मौका मिले।
 
अक्षय ने कहा वे पहले 'गरम मसाला' में काम चुके हैं जो एक सेक्‍स कॉमेडी थी। उन्‍होंने कहा कि 'ग्रैंड मस्‍ती' भी सफल रही जो एक सेक्‍स कॉमेडी फिल्‍म थी। अक्षय ने बताया कि यदि उन्‍हें अच्‍छी स्‍क्रिप्‍ट मिली तो वे एक सेक्‍स कॉमेडी फिल्‍म में काम करना चाहेंगे।
अक्षय ने कहा कि वे दर्शकों की डिमांड के हिसाब से काम करने में यकीन रखते हैं। अक्षय ने कहा "मैं सेक्स कॉमेडी यदि करता भी हूं तो इसका ये मतलब नहीं है कि मैं असल ज़िंदगी में भी वल्गर हो गया हूं। फिल्मों का मकसद है लोगों का मनोरंजन करना। बस, इससे ज़्यादा कुछ नहीं।"(वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
दंगल के बाद आमिर खान करेंगे यह फिल्म