गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jharkhand actress riya kumaris shot dead in bengals howrah during robbery bid
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (16:43 IST)

लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारकर की एक्ट्रेस की हत्या

लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारकर की एक्ट्रेस की हत्या | Jharkhand actress riya kumaris shot dead in bengals howrah during robbery bid
मनोरंजन जगत से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बुधवार को झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिया झारखंड के एक लोकल सीरियर 'वह चलचित्र' की एक्ट्रेस थीं।

पुलिस के मुताबिक हावड़ा जिले में बुधवार तड़के राजमार्ग पर लुटेरों ने रिया कमुारी के परिवार पर हमला कर दिया और लूटपाट का विरोध करने पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। रिया कुमारी अपने पति प्रकाश कुमार और अपनी 2 साल की बेटी के साथ कार से राष्ट्रीय राजमार्ग-16 से होकर कोलकाता जा रही थीं।
 
रिया के पति प्रकाश कुमार एक फिल्म निर्माता हैं। पुलिस ने बताया कि प्रकाश कुमार महिषरेखा के पास सुबह करीब 6 बजे रुके। इसी बीच 3 लोगों के एक गिरोह ने उन पर हमला कर दिया और उनका सामान लूटने लगे। जब रिया ने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी और वहां से फरार हो गए।
 
प्रकाश कुमार अपनी पत्नी को कार तक ले गए और मदद की तलाश में लगभग 3 किलोमीटर तक इधर-उधर भटकते रहे। कुलगछिया-पिरताला में राजमार्ग के किनारे उन्होंने कुछ लोगों को देखा तो उन्हें आपबीती सुनाई। पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने प्रकाश की, उनकी पत्नी रिया को उलुबेरिया के एससीसी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल ले जाने में मदद की, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और रिया के पति प्रकाश से भी इस सिलसिले में पूछताछ कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हमने रिया के पति से पूछताछ कर ली है और चूंकि बेटी बहुत छोटी है, हम उससे बाद में बात कर सकते हैं, क्योंकि हम उसे और परेशान नहीं करना चाहते।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
शो 'तेरी मेरी डोरियां' में अपने किरदार में ढ़लने के लिए विजयेंद्र कुमेरिया ने ली इस सुपरस्टार से प्रेरणा