• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jennifer mistry shares video after accusessed tmkoc makers of physical harassment
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शुक्रवार, 12 मई 2023 (14:47 IST)

यौन शोषण के आरोपों को झूठा बताने वालों को जेनिफर मिस्त्री ने दिया जवाब, बोलीं- चुप्पी को कमजोरी मत समझना...

यौन शोषण के आरोपों को झूठा बताने वालों को जेनिफर मिस्त्री ने दिया जवाब, बोलीं- चुप्पी को कमजोरी मत समझना...| jennifer mistry shares video after accusessed tmkoc makers of physical harassment
jennifer mistry video : टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस समय विवादों में घिरा हुआ है। 'तारक मेहता' में 'मिसेज सोढ़ी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने यह शो छोड़ने के बाद निर्माता असित कुमार मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। जेनिफर इस शो से बीते 15 सालों से जुड़ी हुई थीं। 

 
जेनिफर ने असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों को असित मोदी ने गलत बताया है। उनका कहना है कि जेनिफर के खराब बर्ताव के कारण उन्हें शो से निकाला गया है। 
 
अब जेनिफर मिस्त्री ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेहद गुस्से में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखाल 'सच जल्द ही सामने आएगा। न्याय की जीत होगी।' 
 
वीडियो में जेनिफर उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताने वालों को करारा जवाब देती दिख रही हैं। वह कह रही हैं, मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी क्योंकि सलीका है मुझमे। खुदा गवाह है कि सच क्या है, याद रख उसके घर में कोई फर्क नहीं है तुझमें और मुझमें।'
 
गौरतलब है कि जेनिफर मिस्त्री ने कहा था कि उनका लगातार मेंटल और सेक्सुअल हैरेसमेंट हो रहा था। कई बार उन्होंने मेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की। शुरुआत में काम खोने के डर से इस मामले पर चुप्पी साधे रखी। लेकिन अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती। शो के मेकर्स असित मोदी, सोहिल रमानी और जतीत बजाज के खिलाफ मैंने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है, मुझे यकीन है कि अब मुझे न्याय मिल जाएगा।