• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jaya bachchan ignore kangana ranaut gets trolled
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (13:34 IST)

जया बच्चन ने कंगना रनौट को किया इग्नोर, एक्ट्रेस का एटिट्यूट देखकर भड़के यूजर्स

जया बच्चन ने कंगना रनौट को किया इग्नोर, एक्ट्रेस का एटिट्यूट देखकर भड़के यूजर्स |jaya bachchan ignore kangana ranaut gets trolled
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन अक्सर अपने व्यवहार की वजह से ट्रोल होती रहती हैं। हाल ही में, जया बच्चन ने सूरज बड़जात्या की आगामी फिल्म 'ऊंचाई' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत की। फिल्म की स्क्रीनिंग में कई सेलेब्स शामिल हुई थे। 

 
इस दौरान भी जया बच्चन का रुखा व्यवहार देखने को मिला। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वेन्यू पर मीडिया के सामने फिल्म की कास्ट के साथ कंगना रनौट खड़ी नजर आ रही हैं। तभी जया बच्चन की एंट्री होती हैं। कंगना जया को 'हेलो जया जी' कहकर अभिवादन करती हैं, लेकिन जया बच्चन उन्हें इग्नोर कर देती हैं। 
 
कंगना के प्रति जया बच्चन का ये व्यवहार यूजर्स को रास नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोलिंग शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, 'उसने कंगना को नज़रअंदाज कर दिया... इस औरत के पास बहुत ज्यादा घमंड है... रेखा कितनी अच्छी है... ये हड्डी बन गई।'
 
बता दें कि कंगना रनौट और जया बच्चन के बीच पहले जमकर बयानबाजी हो चुकी है। साल 2020 में कंगना ने जया के 'थाली' वाले कमेंट पर टिप्पणी की थी। वहीं जया ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना के बॉलीवुड को 'गटर' कहने वाले बयान पर गुस्सा जाहिर किया थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मनी लॉन्ड्रिंग केस : जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला