गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. money laundering case jacqueline fernandez bail hearing
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (13:56 IST)

मनी लॉन्ड्रिंग केस : जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

मनी लॉन्ड्रिंग केस : जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला | money laundering case jacqueline fernandez bail hearing
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बीते काफी समय से मुश्किलों में घिरी हुई हैं। ईडी ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन को भी आरोपी बनाया है। एक्ट्रेस की रेग्लूलर जमानत याचिका पर आज पटियाल हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। 

 
सुनवाई के दौरान जैकलीन ने ईडी पर उनको परेशान करने का आरोप लगाया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार है। एक्ट्रेस के वकील ने कहा जैकलीन ने खुद इस मामले में सरेंडर किया और उन्हें कोर्ट ने अंतरिम जमानत भी दी है।
 
वहीं ईडी ने अपनी दलील में कहा कि जैकलीन ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया। सूबतों के सामने आने पर ही जैकलीन ने कबूलनाम किया है। एक्ट्रेस को पता था कि सुकेश एक ठग है। इसके बावजूद वो उससे महंगे गिफ्ट्स लेती रहीं। 
 
कोर्ट ने जैकलीन की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। माना जा रहा है कि पटियाला हाउस कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुना सकती है। फिलहाल एक्ट्रेस अंतरिम जमानत पर है। 
 
ये भी पढ़ें
'द कश्मीर फाइल्स' के बाद विवेक अग्निहोत्री लेकर आ रहे 'द वैक्सीन वॉर', 11 भाषाओं में होगी रिलीज