सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. janhvi kapoor takes flying lessons for gunjan saxena biopic
Written By

शाहिद के बाद जाह्नवी कपूर भी लेंगी प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग!

शाहिद के बाद जाह्नवी कपूर भी लेंगी प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग! - janhvi kapoor takes flying lessons for gunjan saxena biopic
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटीं हैं। यह फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक होगी। खबरों के मुताबिक जाह्नवी इस फिल्म के लिए प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण लेंगी।


इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर भी फिल्म मौसम के लिए प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंन ले चुके हैं। जाह्नवी जल्द ही प्लेन उड़ाने की ट्रेंनिंग शुरू कर देंगी। गुंजन सक्सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान आर्मी के जवानों को बचाने के लिए वॉर जोन में प्लेन उड़ाया था जो कि इंडियन एयर फोर्स की किसी भी लेडी ऑफिसर ने अभी तक नहीं किया है।
 
जाह्नवी इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने अपना वजन बढ़ाने के लिए स्पेशल डाइट फॉलो की है। इस रोल के लिए जाह्नवी को 7 से 8 किलो वजन बढ़ाना है। फिल्म में अंगद बेदी गुंजन सक्सेना के भाई के रोल में नजर आएंगे। पंकज त्रिपाठी, जाह्नवी के पिता का किरदार निभाते दिखेंगे।
फिल्म धड़क से बॉलीवूड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर पहली बार असल जिंदगी के किरदार को पर्दे पर निभाने वाली है। अपनी डेब्यू फिल्म में ही जाह्नवी की एक्टिंग को खासा सराहा गया था। गुंजन सक्सेना की बायोपिक के बाद जाह्वनी मल्टी स्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
हर गिलास के बाद बीवी की तस्वीर : शराबी पति का यह चुटकुला देर तक हंसाएगा