सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor starrer film mr and mrs mahi song dekhha tenu out
Last Updated : बुधवार, 15 मई 2024 (15:24 IST)

मिस्टर एंड मिसेज माही का पहला गाना देखा तेनु रिलीज, दिखी जाह्नवी और राजकुमार की रोमांटिक केमिस्ट्री

janhvi kapoor starrer film mr and mrs mahi song dekhha tenu out - janhvi kapoor starrer film mr and mrs mahi song dekhha tenu out
Dekhha Tenu song: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में एक बार फिर जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी साथ नजर आने वाली है। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 
 
अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'देखा तेनु' रिलीज कर दिया है। गाने में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की खूबसूरत लव कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में दोनों की प्रेम कहानी को दिखाया गया है।  
 
यह गाना जयपुर के खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है, जिसमें फिल्म में दोनों की खूबसूरत शादी के सीक्वेंस के साथ-साथ उनकी केमिस्ट्री को भी दिखाया गया है।
 
आदेश श्रीवास्तव द्वारा रचित और समीर अंजान द्वारा लिखित मूल गीत 'से शावा शावा' के साथ, नया संस्करण जानी द्वारा रचित और लिखा गया है। मोहम्मद फैज़ की दिलकश आवाज़ में गाया गया यह गाना कानों को सूकुन देता है। 
राजकुमार राव ने कहा, देखा तेनु एक खूबसूरत गाना है, मैं इसे सुनते हुए बड़ा हुआ हूं और मेरे दिल में इसकी एक खास जगह है। यह फिल्म के एक महत्वपूर्ण और मधुर मोड़ पर आता है और मुझे खुशी है कि यह आखिरकार सभी के सुनने के लिए उपलब्ध है।
 
जाह्नवी कपूर ने कहा, 90 के दशक में पली-बढ़ी होने के नाते, 'देखा तेनु' मेरे दिल में गहराई से गूंजता है। इसमें एक खूबसूरत प्रस्तुति के साथ एक पुरानी यादें ताज़ा करने वाला आकर्षण है। इस कालातीत रत्न में शामिल होना मेरे लिए एक पूर्ण-चक्र क्षण जैसा लगता है और मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है। यह फिल्म में हमारी प्रेम कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और मैं हर किसी के इसे अनुभव करने का इंतज़ार नहीं कर सकती।
 
बता दें कि फिल्म का निर्देशन शरन शर्मा ने किया है। जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत स्पोर्टस ड्रामा फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
रावण का अहंकार तोड़ेंगे हनुमान, श्रीमद् रामायण में शुरू होने जा रहा लंका दहन अध्याय