Chandu Champion का नया पोस्टर आया सामने, Kartik Aaryan का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए हैरान
Chandu Champion New Poster: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए कार्तिक ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने रेसलिंग से लेकर स्विमिंग तक की ट्रेनिग ली है। वहीं अब इस फिल्म से कार्तिक आर्यन का पहला लुक सामने आया है।
फर्स्ट लुक पोस्टर में कार्तिक आर्यन पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन को एक रेसलर के रूप में लंगोट पहने देखा जा सकता है। वह मिट्टी से सटे और पसीने से लथपथ दौड़ते दिखाई दे रहे हैं।
पोस्टर में कार्तिक काफी लीन बॉडी वाले लुक में नजर आ रहे हैं। उनकी बॉडी और एब्स देख फैंस एकदम हैरान हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, 'चैंपियन आ रहा है। मेरे करियर की सबसे खास और चुनौतीपूर्ण फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।'
बता दें कि कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' पैरालंपिक गोल्ड मैडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। मुरलीकांत ने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालिंपिक में देश का नाम रोशन किया था। 'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।