• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor announces her next film ulajh
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 10 मई 2023 (12:21 IST)

पर्दे पर आईएफएस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर, फिल्म 'उलझ' का हुआ ऐलान

पर्दे पर आईएफएस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर, फिल्म 'उलझ' का हुआ ऐलान | janhvi kapoor announces her next film ulajh
Janhvi Kapoor New Movie Ulajh : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की पिछली रिलीज फिल्म 'मिली' भले ही कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। जाह्नवी लगातार परफॉर्मेंस बेस्ट फिल्में कर रही हैं। वहीं अब उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में जाह्नवी एक इंडियन फॉरेन सर्विस की ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाली हैं। 

 
जाह्नवी कपूर की इस फिल्म का नाम 'उलझ' होगा। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू अहम किरदार में होंगे। फिल्म में राजेश तैलंग, मियांग चांग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी नजर आएंगे। फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया निर्देशित करेंगे। 
 
जाह्नवी कपूर ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। तस्वीरों में जाह्नवी साड़ी पहने नजर आ रहे हैं। जाह्नवी के साथ उनके को-एक्टर भी दिख रहे हैं। इसके साथ जाह्नवी ने लिखा, 'कूटनीति की दुनिया में राज की कीमत ज्यादा होती है। उलझ की शूटिंग महीने के अंत में शुरू होगी।'
 
खबरों के अनुसार फिल्म के बारे में बात करते हुए जाह्नवी ने कहा, जब मुझे उलझ की स्क्रिप्ट के साथ अप्रोच किया गया, तो इसने मुझे तुरंत आकर्षित कर लिया एक एक्ट्रेस के रूप में, मैं लगातार ऐसी स्क्रिप्ट्स की तलाश में रहती हूं जो मुझे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर हो और इंडियन फॉरेन सर्विस की प्रसिद्ध दुनिया में आधारित एक कैरेक्टर को पोर्ट्रे करना था।
 
फिल्म 'उलझ' के जरिए दर्शकों को आईएफएस ऑफिसर की जिंदगी को देखने का मौका मिलेगा। फिल्म के माध्यम से लोगों को पता चलेता कि एक आईएफएस ऑफिसर की जिंदगी में क्या-क्या चुनौतियां होती हैं। 
 
जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह उलझ के अलावा 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'बवाल' में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही जाह्नवी साउथ इंडस्ट्री में भी कदम करने जा रही हैं। वह जूनियर एनटीआर की फिल्म 'एनटीआर 30' में नजर आएंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'लावास्ते' का टीजर हुआ रिलीज, दिखेगी लावारिस लाशों की खातिर एकजुट होने की कहानी