गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. सलमान खान
Written By

तेरा क्या होगा सलमान?

फ्लॉप पर फ्लॉप दिए जा रहे सलमान को अब टाइगर 3 का सहारा

Salman Khan की फिल्में फेल अब सिर्फ Tiger 3 का सहारा | सलमान खान
  • किसी का भाई किसी की जान भी फ्लॉप
  • सलमान लगा रहे हैं बॉक्स ऑफिस पर असफल फिल्मों का ढेर
  • क्या सलमान की होगी शाहरुख जैसी वापसी?
     
रेस 2, दबंग 3, भारत के बाद किसी का भाई किसी का जान भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं और सलमान खान के माथे पर चिंता की लकीरें उभर गईं। 2018 के बाद से सलमान ने कोई हिट फिल्म नहीं दी है और सलमान को समझ नहीं आ रहा है कि उनके फैंस कहां गए जो पोस्टर पर उनका फोटो देख टिकट खरीद लेते थे। किसी का भाई किसी की जान के लिए सलमान ने खूब मेहनत की। ईद पर रिलीज भी किया, लेकिन फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई और किसी भी दिन फिल्म ने ऐसा बिज़नेस नहीं किया जो सलमान के स्टारडम को मैच करता हो। 
 
कारण ढूंढे जा रहे हैं सलमान की असफलता के। कोई कह रहा है कि सलमान के फिल्मों का सिलेक्शन बहुत गलत है। कोई कह रहा है कि ढंग के डायरेक्टर के साथ काम नहीं कर रहे हैं। किसी का कहना है कि सलमान की लोकप्रियता अब कम हो गई है? जितने मुंह उतनी बातें। 
 
वैसे सलमान के कट्टर फैंस कह रहे हैं कि जब शाहरुख खान धमाकेदार वापसी कर सकते हैं तो सलमान खान क्यों नहीं कर सकते? उन्हें यकीन है कि टाइगर 3 के जरिये सलमान की शानदार वापसी होगी जो इस दिवाली पर रिलीज होने वाली है। 
 
टाइगर 3 एक एक्शन पैक्ड मूवी है। दो हिट मूवी का तीसरा भाग है। सलमान का एक्शन अवतार है लिहाजा सलमान भी उम्मीद पाले बैठे हैं कि टाइगर 3 उनके करियर में वही कमाल दिखाएगी जैसा पठान ने शाहरुख के करियर में दिखाया है। 
ये भी पढ़ें
सलमान के बाद शाहिद कपूर संग रोमांस करेंगी पूजा हेगड़े, फिल्म 'कोई शक' में आएंगी नजर