बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan breaks silence on allegedly destroying careers of artists
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 1 मई 2023 (13:08 IST)

सलमान खान पर लगा कलाकारों का करियर बर्बाद करने का आरोप, भाईजान बोले- जब मैं ड्रिंक करता हूं....

सलमान खान पर लगा कलाकारों का करियर बर्बाद करने का आरोप, भाईजान बोले- जब मैं ड्रिंक करता हूं.... | Salman Khan breaks silence on allegedly destroying careers of artists
salman khan interview : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से पलक तिवारी और शहनाज गिल ने बॉलीवुड में कदम रखा है। इससे पहले भी सलमान खान कई नए चेहरों को अपनी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में लॉन्च कर चुके हैं। हालांकि सलमान पर कई कलाकारों का करियर बर्बाद करने का भी आरोप लग चुका है। 
 
हाल ही में सलमान खान ने रजत शर्मा के शो आप की अदालत में अपने ऊपर लगे इन आरोपों का जवाब दिया है। सलमान खान ने कहा कि मैं खुद इंडस्ट्री से नहीं जुड़ा हूं, इंडस्ट्री में जिनके साथ काम करता हूं, उन्हीं के साथ मैं शूटिंग के वक्त बात करता हूं बस। 
 
उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि रोज पार्टी, गेट टुगेदर हो रहे हैं और इंडस्ट्री के बहुत सारे लोग मेरे दोस्त हैं। जो हैं, वो या तो बचपन के दोस्त हैं या सीनियर लोग हैं। 
 
जब सलमान से पूछा गया कि क्या वह किसी के खिलाफ खुन्नस पालकर नहीं बैठते हैं इस पर उन्होंने कहा, मैं ऐसा नहीं हूं। लोग अक्सर नशे में कहते हैं कि मैं इसको छोड़ूंगा नहीं। मगर मैं एक ड्रिंक पीता हूं और बोलता हूं, 'छोड़ो यार।' मेरे शरीर में वो बदले वाली हड्डी ही नहीं है। वो आ जाता है कभी-कभी। मगर लोगों दुश्मनी करने के लिए लाइफ बहुत छोटी है। क्यों माथा फोड़ना हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'‍तितली' में नजर आएंगी नेहा सोलंकी और अविनाश मिश्रा की जोड़ी, शो का प्रोमो हुआ रिलीज