शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after receiving death threats salman khan says dubai is totally safe India ke andar problem hai
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 1 मई 2023 (19:15 IST)

भारत में जान से मारने की मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- दुबई पूरी तरह सुरक्षित

  • सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही है
  • मुंबई पुलिस ने सलमान को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है
  • सलमान ने दुबई को सुरक्षित बताया है
भारत में जान से मारने की मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- दुबई पूरी तरह सुरक्षित | after receiving death threats salman khan says dubai is totally safe India ke andar problem hai
salman khan death threat : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को पिछले काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इसके बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं सलमान ने भी खुद लिए करोड़ों की बुलेट प्रूफ कार खरीदी है। वहीं अब लगातार मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने कहा कि दुबई एकदम सेफ है। पर भारत में दिक्कत है। मुझे जो कुछ भी करने के लिए कहा जा रहा है, मैं कर रहा हूं, पर बहुत ही सावधानी से। सलमान खान ने यह इंटरव्यू दुबई में दिया है।
 
आप की अदालत शो में बात करते हुए सलमान खान ने कहा, इनसिक्योरिटी होने से ज्यादा बेहतर होती है सिक्योरिटी मिल जाए। हां, सिक्योरिटी है। पर रोड पर मैं खुलकर साइकिल चला सकूं, वह मैं नहीं कर रहा हूं। मैं कहीं भी अकेला नहीं जा पा रहा हूं। और सबसे ज्यादा दिक्कत तो मुझे तब आती है, जब मैं ट्रैफिक में होता हूं तो वहां बहुत सारी सिक्योरिटी हो जाती है।
 
सलमान ने कहा, उनके साथ चलने वाली गाड़ियों की वजह से बाकी लोगों को परेशानी होती है। सब मुझे लुक देने लगते है लेकिन, मुझे धमकी मिली है इसलिए सिक्योरिटी मिली है। मैं जहां भी जा रहा हूं सिक्योरिटी के साथ जा रहा हूं। यहां पर हूं तो किसी भी चीज की जरूरत नहीं है, यहां पर टोटली सेफ है। इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम। मैं जानता हूं कि जो होने वाला है वो होकर रहेगा।
 
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान खान को मुंबई पुलिस ने वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है। वहीं इसके बाद धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान को सुरक्षा एस्कॉर्ट भी सौंपा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya