गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. omkar kapoors film lavaste teaser released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 10 मई 2023 (13:53 IST)

फिल्म 'लावास्ते' का टीजर हुआ रिलीज, दिखेगी लावारिस लाशों की खातिर एकजुट होने की कहानी

फिल्म 'लावास्ते' का टीजर हुआ रिलीज, दिखेगी लावारिस लाशों की खातिर एकजुट होने की कहानी | omkar kapoors film lavaste teaser released
Lavaste Teaser Out : एडिव प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड अपनी अपकमिंग फिल्म 'लावास्ते' कोलेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में ओमकार कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस ‍फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था। वहीं अब फिल्म का टीजर भी आधिकारिक तौर पर रिलीज हो गया है। 

 
फिल्म 'लावास्ते' के जरिए निर्देशक सुदीश कनौजिया, निर्माता आदित्य वर्मा, सह निर्माता रोहनदीप सिंह लावारिस लाशों की अनकही त्रासदी को दिखाते हुए एक अनूठी कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आए हैं। लावास्ते एक बी.टेक स्नातक सत्यांश की यात्रा का अनुसरण करता है, जिसका काम शवों को उठाना है। 
 
हालांकि, कहानी उनकी या उनके परिवार की नहीं है, बल्कि उन लावारिस लाशों की है जिनके वारिस हैं। फिल्म का उद्देश्य लावारिस लाशों की खातिर लोगों को एकजुट करना है, हमारे समाज में मौजूद अमानवीयता और त्रासदी पर प्रकाश डालना है। 
 
प्यार का पंचनामा 2 फ़ेम ओमकार कपूर, मनोज जोशी, बृजेंद्र काला, उर्वशी एस शर्मा, शुभांगी लटकर और आदित्य वर्मा अभिनीत लावास्ते 26 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। सोनू निगम, कैलाश खेर, और स्वानंद किरकिरे जैसे बड़े गायकों ने गाने गाए हैं। 
 
फिल्म में कई कलाकार इंदौर के हैं और फिल्म के सिनेमैटोग्राफ़र इंदौर के ही कुलदीप दामोर हैं। फिल्म रिलीज़ के ऑफिशियल मल्टीप्लेक्स पार्टनर PVR, INOX और CINEPOLICE है। 26 मई को फिल्म पैन इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
Sirf Ek Banda Kafi Hai के मेकर्स को आसाराम बापू ट्रस्ट ने भेजा लीगल नोटिस