गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jacqueline fernandez to launch her own youtube channel
Written By

जैकलीन फर्नांडीस बनाएंगी यूट्यूब चैनल, फैंस के साथ शेयर करेंगी ऐसे वीडियो

जैकलीन फर्नांडीस बनाएंगी यूट्यूब चैनल, फैंस के साथ शेयर करेंगी ऐसे वीडियो - jacqueline fernandez to launch her own youtube channel
Photo : Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 30.4 मिलियन और ट्विटर पर 13.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जैकलीन अब जल्द ही अपने फैंसके साथ एक यूट्यूब चैनल के जरिए जुड़ने जा रही हैं।
Photo : Instagram
यूट्यूब चैनल शुरू करने के पीछे की वजह पूछे जाने पर जैकलीन ने बताया कि वह चाहती हैं कि सकारात्मकता फैलाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस चैनल पर अपलोड किए जाने वाले वीडियोज के जरिए वह फैंस को बताएंगी कि एक एक्ट्रेस बनने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए और एक्ट्रेस बनने के लिए क्या कुछ करना पड़ता है। वह वीडियोज में बताएंगी कि उन्होंने अपने अब तक के करियर में क्या कुछ सीखा है।
Photo : Instagram
जैकलीन ने बताया कि वह अपनी जिंदगी की तकरीबन सारी चीजें वीडियोज में शेयर करेंगी। सुबह दिन की शुरुआत से लेकर बाकी तमाम चीजों पर वह ब्लॉग शेयर करेंगी। जैकलीन अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपने ब्यूटी टिप्स से लेकर अपने फैशन सेंस, अपनी फिटनेस, ट्रैवल और इसी तरह की ढेरों बातें फैन्स के साथ शेयर करेंगी।
Photo : Instagram
जैकलीन ने बताया कि वह हफ्ते या दस दिन में एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया करेंगी। बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने यूट्यूब पर डेब्यू किया है। आलिया ने वीडियो शेयर करके बताया था कि वह अपनी रूटीन लाइफ के बारे में व्लॉग शेयर करके इस चैनल पर फैन्स के साथ टच में रहेंगी।
ये भी पढ़ें
इंग्लिश चलेगी ना : इस चुटकुले को पढ़कर चक्कर आ जाएंगे