रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez, Salman Khan, Race 3, Kick 2
Written By

सलमान खान को देख अपनी सारी लाइंस भूल जाती हूं

जैकलीन फर्नांडीज़
बॉलीवुड में जैकलिन फर्नांडीज के करियर का शुरुआती दौर बहुत खराब था। जैकलीन को करियर में उड़ान मिली फिल्म किक से। सलमान खान ने उन पर भरोसा कर उन्हें फिल्म में कास्ट किया और जैकलीन का अच्छा समय शुरू हुआ। इसके बाद ही उन्हें बड़े कलाकारों के साथ फिल्में मिलने लगी। 
 
आखिरी फिल्म 'जुड़वा 2' की सफलता के बाद अब उन्हें फिल्म 'रेस 3' में कास्ट किया गया है। इसमें भी उनके साथ सलमान हैं। 3 साल बाद दोबारा सलमान के साथ काम कर जैकलीन बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि सलमान एक गार्जियन एंजल की तरह आए और मुझे लो करियर से उठाया। उन्होंने हमेशा यही महसूस कराया कि यह सब मैंने अपने दम पर पाया है। 
सलमान के साथ काम करना अब भी जैकलीन को नर्वस कर देता है। उन्होंने बताया कि जब मैंने सलमान के साथ रेस 3 के लिए पहला शॉट दिया था, तो मैं काफी नर्वस थी। मैं जब भी सलमान के साथ काम करती हूं, तब मैं नर्वस हो जाती हूं, अपनी सारी लाइंस भुल जाती हूं। 
ये भी पढ़ें
टाइगर जिंदा है का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?