• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sultana Daku Biopic Randeep Hooda
Written By

रणदीप हुड्डा अब बनेंगे डाकू

रणदीप हुड्डा अब बनेंगे डाकू - Sultana Daku Biopic Randeep Hooda
चार्मिंग लुक्स, हैंडसम बॉडी, रोमांटिक अंदाज़ और शानदार एक्टिंग, बात हो रही है रणदीप हुड्डा की। पहली फिल्म से ही अपनी  पहचान बनाने वाले रणदीप ने उनके करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उनमें से एक है फिल्म सरबजीत, जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय और रिचा चड्ढा भी थीं। इस फिल्म में अपनी दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद रणदीप हुड्डा एक बार फिर बायोपिक करने जा रहे हैं। 
 
वे सुजीत सराफ के नॉवेल द कंफेशंस ऑफ सुल्ताना डाकू पर आधारित बायोपिक में सुल्ताना डाकू का किरदार निभाने वाले हैं। यह फिल्म अप्रैल 2018 तक फ्लोर पर जाएगी जिसे मधुरिता आनंद निर्देशित करेंगी। फिल्म उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कुछ जगहों पर शूट होगी, जहां भांटु कबीले के आतंकवादियों ने 1920 के दशक में कब्ज़ा किया था। 
 
प्रोड्युसर राहुल मित्रा ने कहा कि यह फिल्म उत्तर प्रदेश में भी शूट होगी। रणदीप, जो घुड़सवारी में एक्सपर्ट हैं, वे इस फिल्म में कई एक्शन और रेसिंग सीन दिखाएंगे। फिल्म ज़्यादा डार्क ना होकर सुपरहीरो ड्रामा होगी। फिल्म में रणदीप एक अमीर का किरदार निभाएंगे, जो भारत की आज़ादी के लिए लड़ते हैं। 
 
सुल्ताना एक डकैत थे, जिन्होंने अपने घोड़े का नाम चेतक रखा था। जब अंग्रेजों ने उन्हें पकड़ा, तब ऑफिसर फ्रेडी यंग ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। कोई फायदा नहीं होने के बाद सुल्ताना ने फ्रेडी यंग को उनके बेटे को 'साहिब' के रूप में पालने के लिए कहा। इसके बाद उन्हें 7 जुलाई, 1924 में फांसी पर चढ़ा दिया गया। 
ये भी पढ़ें
अजय-काजोल की फिल्म का बनेगा रीमेक