सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez, Pole Dance, Yoga, Hot Actress
Written By

पोल पर योगा करतीं हॉट जैकलीन फर्नांडीज़

पोल पर योगा करतीं हॉट जैकलीन फर्नांडीज़ - Jacqueline Fernandez, Pole Dance, Yoga, Hot Actress
जैकलीन फर्नांडीज जब से 'किक' में सलमान खान के साथ नज़र आई हैं तब से उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई। यह खूबसूरत एक्ट्रेस सिर्फ चेहरे से ही नहीं बल्कि फिटनेस में भी खूबसूरत हैं। 
 
हाल ही में जैकलीन ने बताया कि कुछ समय पहले वह एक फिटनेस फ्रीक थीं। उनकी एक्सरसाइज करती हुई कुछ वीडियो और पिक्चर्स ने लोगों को फिटनेस गोल बनाने के लिए इंस्पायर किया है। 
 
जैकलीन के एक लेटेस्ट पिक्चर से यह साबित हो रहा है कि वह अपने फिटनेस जुनून को पूरा करने के लिए कितनी मेहनत कर सकती हैं। इस फोटो में जैकलीन एक पोल पर बैलेंस बनाकर योगा पोज़ दे रही हैं। 
 
फोटो देखकर ही पता चल जाता है कि यह करना बिलकुल भी आसान नहीं है। इसके लिए चाहिए कड़ी मेहनत, लेकिन जैकलीन ने इसे एकदम आसानी से कर दिखाया। साथ ही जैकलीन के चेहरे पर शांति उस तस्वीर को अट्रैक्टिव बना रही है। 
 
पिक्चर में जैकलीन ने केल्विन क्लेन का ग्रे कलर योगाड्रेस पहना है जिसमें वो हॉट भी लग रही हैं। जैकलीन ने इस तस्वीर में अपने पोल डांस को टैग करते हुए कैप्शन लिखा 'योगिनी'। 
ये भी पढ़ें
रणवीर सिंह का सलमान खान को मसाज पैक