बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez, Madhuri Dixit, Baahi 2, Ek Do Teen Song
Written By

मैं क्या, कोई भी माधुरी दीक्षित जैसा नहीं हो सकता

जैकलीन फर्नांडीज़
जैकलीन फर्नांडीज अक्सर सुपरहिट गानों के साथ अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करती आई हैं और अब "बागी 2" के एक विशेष गाने के साथ जैकी एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
 
जल्द ही रिलीज होने वाला यह गाना, बीते दशक का सुपरहिट गीत "एक दो तीन" का रीमेक है जिसे मूल रूप से डांसिंग दिवा माधुरी दीक्षित पर फ़िल्माया गया था।
 
हालांकि जैकलीन इस रीमेक के लिए परफ़ेक्ट हैं, लेकिन संवेदनशील अभिनेत्री ने यह कबूल किया है कि माधुरी दीक्षित जैसा डांस कर पाना असंभव है और यह रीमेक अभिनेत्री को एक ट्रिब्यूट है।
 
जैकलीन ने कहा, "माधुरी मैम को यह गाना दिखाने के लिए मैं इंतज़ार नहीं कर सकती। यह मेरी तरफ से उन्हें ट्रिब्यूट है। मूल गाने में उनकी परफॉर्मेंस से कोई मेल नही कर सकता, मैं क्या, कोई भी उनके आसपास नहीं हो सकता।"
 
जैकलीन के पिछले सुपरहिट गानों को देख कर इतना तो तय है कि इस गाने के साथ एक बार फिर जैकी अपने प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। 
 
अभिनेत्री इससे पहले चिट्टियां कलाइयां, टन टना टन, ऊंची है बिल्डिंग, सूरज डूबा है आदि चार्टबस्टर का गानों का हिस्सा रह चुकी हैं।