अक्षय कुमार फिल्म व्यवसाय की बारीकियों को अच्छे से समझते हैं इसलिए हमेशा फायदे में रहते हैं। उनकी पिछली फिल्म 'पैडमैन' की बहुत तारीफ हुई थी। भले ही यह फिल्म सौ करोड़ तक नहीं पहुंच पाई हो, लेकिन अक्षय ने इस फिल्म से 40 करोड़ रुपये कमा लिए।
अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना इस फिल्म की निर्माता थी। अक्षय ने फीस न लते हुए डिजीटल और सैटेलाइट की रकम अपने पास रख ली। ये राइट्स बेचने पर अक्षय कुमार को 40 करोड़ रुपये मिल गए।
यह फिल्म कृअर्ज एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स को बेची गई थी। भारत में पैडमैन ने 81.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि विदेश से 25.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। 40 करोड़ रुपये फिल्म को बनाने में खर्च हुए।
सारे खर्च काट कर 10 से 12 करोड़ रुपये का फायदा हुआ जो दोनों निर्माताओं के बीच बंटेगा। जबकि अक्षय अच्छी खासी रकम ले उड़े।