सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Dhananjay, Kannada Film Industry, Lip-Lock
Written By

दीपिका पादुकोण के साथ लिप-लॉक करना चाहता है ये एक्टर

दीपिका पादुकोण
कन्नड़ एक्टर धनंजय फिलहाल अपनी फिल्म तागारू की सफलता का जश्न मना रहे हैं। वे हाल ही में एक रियलिटी शो में पहुंचे और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर दिल की बात जाहिर की।  उन्होंने कहा कि वे दीपिका के साथ लिप-लॉक करना चाहते हैं। 
 
धनंजय ने हाल ही में रियलिटी शो 'नंबर 1 यारी' के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण की तारीफ की। वे मानवीथा हरिश और वशिष्ठ सिन्हा के साथ शो अटेंड करने गए थे। 
 
शो में उनके साथ रैपिड फायर राउंड खेला गया। उनसे एक सवाल पूछा गया कि वे किस एक्ट्रेस के साथ लिप-लॉक सीन करना चाहेंगे। इस पर धनंजय ने तुरंत जवाब दिया दीपिका पादुकोण। 
 
दीपिका पादुकोण के देशभर में दीवाने हैं। उनकी एक्टिंग, चार्मनेस सभी को बहुत लुभाती है। हाल ही में उन्हें फिल्म 'पद्मावत' के लिए 'एंटरटेनर ऑफ द ईयर' (फीमेल) का अवॉर्ड भी मिला है। धनंजय भी कन्नड़ इंडस्ट्री के उभरते हुए स्टार हैं। उनकी दीपिका पादुकोण को लेकर यह इच्छा देखते हैं कब पूरी होती हैं।